कंपोजिट दुकान के रास्ते में खुल गया मयखाना

आसपास का वातावरण हो रहा दूषित

Oct 2, 2023 - 16:57
 0  37
कंपोजिट दुकान के रास्ते में खुल गया मयखाना

कम्पोजिट दुकान के रास्ते मे खुला है मयखाना

विभागीय अधिकारियों का मिल रहा संरक्षण

कार्रवाई के नाम पर की जा रही खानापूर्ति

रीवा। आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से तराई अंचल में कम्पोजिट शराब बिक्रेताओं द्वारा गांव गांव में शराब की पैकारी कराई जा रही है। जिसके चलते नशे में धुत्त लोग अपराध कारित कर रहे हैं। इससे वहां आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। लेकिन आबकारी अधिकारियों द्वारा इनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती।  

     ऐसा भी नहीं कि आबकारी विभाग की गाडिय़ां इस ओर गश्त नहीं करती, गश्त तो करती हैं लेकिन कार्रवाई नहीं करती। 

प्रिंट रेट सें ज्यादा कीमत में बेची जा रही शराब

बता दें कि कम्पोजिट शराब की दुकान बरौली ठकुरान में प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेची जाती है। मनमानी कीमत पर शराब बेचने का कारोबार कई माह से चल रहा है। इतना ही नहीं दुकान पर रेट लिस्ट भी नही चिपकाया गया है । गंभीर बात तो यह भी कि शराब दुकान के बगल में गैलरी पर मयखाना बना हुआ है। जिसे आबकारी विभाग के अधिकारी भी देखते है लेकिन देखकर अनदेखा कर लौट रहे हैं। वजह स्पष्ट है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा इसके बदले उनसे मोटी रकम ली जाती है। जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि कंम्पोजिट दुकान के पास बैठकर कोई शराब नहीं पियेगा। 

दबंगई दिखाने बनाये गए पार्टनर

बताया जा रहा है कि धौस एवं दबंगई दिखाने के लिए स्थानीय लोगो को पार्टनर बनाया गया है वैसे आशीष जायसवाल एक दबंग शराब माफिया है जिसके दबंगई के आगे पूरा जिला प्रशासन नतमस्तक है। आज पूरे तराई क्षेत्र के गांव- गांव, दुकान, ढाबंो,ठेलों में शराब बेचते देखा जा सकता है लेकिन आबकारी विभाग के निष्क्रियता के चलते शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow