चोरी के संदेह में पूछतांछ के लिए थाने लाई गई थी महिला, पुलिस कस्टडी में मौत
पांच पुलिसकर्मी निलंबित
एसपी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, 05 पुलिसकर्मी निलंबित
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रीवा। चोरी के संदेह में पंूछतांछ के लिए लाई गई महिला की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में तूल पकड़ लिया है। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जहां इसकी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। घटना सिविल लाइन थाने की है जहां चोरी के संदेह में डायल हंड्रेड पुलिस ने एक महिला को पूंछतांछ के लिए थाने लाई थी। उससे पंूछतांछ की ही जा रही थी कि अचानक उसके सीने में दर्द हुआ जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका सीधी जिले के शिकारगंज की निवासी बताई गई है जिसका नाम राजकली केवट बताया गया है। इसका मायका भंवरा बताया गया है जो शहर स्थित ढेकहा निवासी यशवर्धन सिंह के यहां रह रही थी और अपना जीविकोपार्जन कर रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व यशवर्धन सिंह के यहां चोरी की घटना घटित हुई थी। उनके द्वारा सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शक के आधार पर डायल हंड्रेड पुलिस ने महिला को पूंछतांछ के लिए थाने लाई थी। जहां अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। सीने में दर्द उठते ही उसे उपचार के लिए पुलिस संजय गंाधी अस्पताल ले गई जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस बात की सूचना परिजनों को दी गई। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
परिजनों ने लगाया करंट लगाकर मारने का आरोप
बता दें कि राजकली केवट की भाभी प्रियंका केवट ने आरोप लगाया है कि उसके ननद राजकली के साथ यशवर्धन सिंह द्वारा करंट लगाकर मारपीट की गई थी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने इसकी मजिस्ट्रियल जांच कराये जाने के निर्देेश दिये हैं।
पति की हो चुकी है मौत
बता दें कि पुलिस कस्टडी में हुई महिला की मौत को लेकर परिजनों ने सवाल खड़े किये हैं। जांच की मांग की जा रही है। वहीं यह भी बताया गया है कि महिला के पति की मौत पूर्व में ही हो चुकी है। अब वह अपना जीवन गुसर बसर करने रीवा शहर के ढेकहा में रह रही थी।
What's Your Reaction?