युवक कांग्रेस के राश्टृीय अध्यक्ष का षुभम सिंह चंदेल ने किया भव्य स्वागत
युवक कांग्रेस के राश्टृीय अध्यक्ष का षुभम सिंह चंदेल ने किया भव्य स्वागत
युवक कांग्रेस के राश्टृीय अध्यक्ष का षुभम सिंह चंदेल ने किया भव्य स्वागत
युवक कंाग्रेस के राश्टृीय अध्यक्ष बीबी श्रीनिवासन का रीवा में भव्य स्वागत किया गया; बता दें कि युवक कांग्रेस के राश्टृीय अध्यक्ष श्रीनिवासन का पहली बार रीवा आगमन था; उनका वाहन जैसे ही रतहरा बायपास पहुचा, उनका भव्य स्वागत किया गया; उनका स्वागत कांग्रेस के युवा नेता षुभम सिंह चंदेल के नेतृत्व में किया गया; वहीं अपना भारत सेवा संगठन के अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह उर्फ अनुराग ंिसहं बघेल सहित सैकडांे की संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे; जिनके द्वारा गजमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया; गजमाला पहनाने के लिए हाइडृा मषीन का उपयोग किया गया; इस भव्य स्वागत के दौरान गगनभेदी नारे भी लगाये गए; इससे राश्टृीय अध्यक्ष बीबी श्रीनिवासन गदगद दिखे और कहा कि युवाओं में यही जोष और जुनून रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे युवा साथी प्रदेष और केन्द्र सरकार को उखाड फेंकेंगे;
What's Your Reaction?