डीएसपी का पद ठुकराया, राजनीति की राह चल बन गए प्रदेष के कददावर नेता

डीएसपी का पद ठुकराया, राजनीति की राह चल बन गए प्रदेष के कददावर नेता

Jun 29, 2024 - 17:38
 0  4
डीएसपी का पद ठुकराया, राजनीति की राह चल बन गए प्रदेष के कददावर नेता

डीएसपी का पद ठुकराया, राजनीति की राह चल बन गए प्रदेष के कददावर नेता


छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय ंिहदुत्व की राह में चलने वाले प्रहलाद पटेल की गिनती प्रदेष के कददावर नेताआंे में होती है; उन्होने कानून की पढाई की और राज्य प्रषासनिक सेवा की परीक्षा पास की; डीएसपी पद पर उनका चयन भी हुआ लेकिन डीएसपी का पद ठुकरा कर उन्होने राजनीति की राह को अपनाया; और  अब उनकी गिनती सफल नेता के रूप में होने लगी; वर्तमान में उनके पास प्रदेष सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की बडी जिम्मेवारी है; पटेल उन गिने चुने राजनेताओं में से हैं जिन्होने नर्मदा नदी के दोनो किनारों पर लगभग 3300 किलोमीटर की परिक्रमा की; नरंिसहपुर जिले के गोटेगांव में 28 जून 1960 को जन्म लेने वाले प्रहलाद पटेल को पिछडे वर्ग के बडे नेता के रूप में जाना जाता है; वे एक कुशल वक्ता है और स्थानीय एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर गहरी पकड़ रखते हैं। पटेल ने अपने राजनीतिक जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं।

एक समय में उन्हें उमा भारती का कट्टर समर्थक माना जाता था। वर्श 2005 में  जब उमा भारती भाजपा से अलग होकर भारतीय जनषक्ति पार्टी बनाई तो वह उनके साथ हो लिए; लेकिन उन्होने फिर भाजपा में वापसी कर ली; वह पहली बार वे 1989 में लोकसभा के सदस्य चुने गए थे। उसके बाद 1996 और 1999 में भी लोकसभा के सदस्य रहे; वर्श 2003 में उनके राजनीतिक जीवन में बडा उछाल देखने को मिला; केन्द्र में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार बनी और उन्हें केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री बनाया गया; उनके चाहने मानने वाले देष के हर कोने में लोग हैं; हर वर्श की तरह इस वर्श भी उन्होने अपने जन्म दिन पर वृक्षारोपण किया; उन्हें जन्म दिन की बधाई देने वालों का सुबह से तांता लगा रहा वहीं सोसल मीडिया में भी पोस्ट डालकर लोगों ने उन्हंे षुभकामनायें दी;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow