मंूग उडद खरीदी को लेकर किसान आक्रोषित, धरने पर बैठे जताया विरोध

मंूग उडद खरीदी को लेकर किसान आक्रोषित, धरने पर बैठे जताया विरोध

Jul 9, 2024 - 17:41
 0  3
मंूग उडद खरीदी को लेकर किसान आक्रोषित, धरने पर बैठे जताया विरोध

मंूग उडद खरीदी को लेकर किसान आक्रोषित, धरने पर बैठे जताया विरोध
ग्रीष्मकालीन मूंग उड़द खरीदी को लेकर बनी उपार्जन नीति में खामियों के चलते प्रदेश का किसान सरकार से नाराज है। प्रदेश के मूंग उड़द उत्पादक पच्चीस से अधिक जिलों के किसान भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे हैं। खबर मध्यप्रदेष के जबलपुर से है जहां किसान मंूग उडद खरीदी को लेकर अंादोलन कर रहे हैं; और जलबपुर मंे घंटाघर के सामने धरने पर बैठ कर विरोध जताया; और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा; किसानों की मांग है कि 2023 की उपार्जन नीति में प्रति हैक्टेयर 16 क्विंटल मूंग खरीदी गई थी, जिसे 2024 में प्रति हैक्टेयर घटाकर 8 क्विंटल कर दिया गया है। इसे किसान प्रति हैक्टेयर 16 क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही प्रतिदिन प्रति किसान 40 क्विंटल खरीदी सीमा को 25 क्विंटल कर दिया है। किसानों का कहना है इसे 40 क्विंटल ही रखा जाये साथ ही धर्मकांटा से तौल कराने और खरीदी की अंतिम तिथि बढाया जाये; क्यांेकी खरीदी 24 जून से षुरू है और केवल 31 जुलाई तक ही होनी है; इस अवसर पर प्रदेष उपाध्यक्ष ओमनारायण पचौरी, प्रांत संगठन मंत्री भरत पटैल, प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटैल, प्रांत कार्यालय मंत्री आलोक पटैल, पुखराज सिंह चंदेल, नंदकिशोर परोहा, जिलाध्यक्ष मोहन तिवारी, जिला मंत्री रामदास पटैल, धनंजय पटैल,  सुनील पटेल,  मुकुल पचौरी,  रीतेश पटैल,  वीरेंद्र सिंह, धरम पटेल, जितेंद्र पटैल, नरेश मिश्रा, विनय पटेल, देवीदीन सेन, जागेशवर काछी, भोलाराम पटैल, अमित पटैल, मनीष पटैल, मलखान सिंह राजपूत, अतुल पटैल, रामकृष्ण सोनी,  वीरेंद्र साहू, अटल पटेल, भरत पटैल, सुरेश पटैल, रीतेश पचौरी, प्रेमचंद कुर्मी, हेमंत पटैल आदि लोग मौजूद रहे;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow