कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने आज अमित शाह आयेंगे रीवा

सुरक्षा के लिए बाहर से बुलाई गई पुलिस

Oct 29, 2023 - 03:52
 0  24
कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने आज अमित शाह आयेंगे रीवा

चुनाव में जीत का मंत्र देने आज रीवा आयेंगे अमित शाह, सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट

रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्रकूट आगमन के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र देने आ रहे है उनके साथ केंद्र के रेल और पर्यावरण मंत्री भी आयेंगे। बता दे की अमित शाह का आज रविवार 29 अक्टूबर को रीवा आगमन हो रहा है। जानकारी के मुताबिक वह आज दोपहर 1.55 बजे सैनिक स्कूल के हैलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में लंच करेंगे। तत्पश्चात 2.30 बजे बैठक में पहुंचेंगे। जहा रीवा और शहडोल संभाग के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही, नेताओ की दौड़ तेज हो गई है। अमित शाह बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओ को एक घंटे संबोधित करने के बाद यहां से रवाना हो जाएंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री, रेल मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

बता दे की चुनाव में विंध्य को लेकर नजर ज्यादा है। पीएम हाल ही में सतना के चित्रकूट आए थे। अब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रीवा पहुंच रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए बाहर से पुलिस बल रीवा पहुंचा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री के रीवा पहुंचने के बाद शहर का यातायात भी डायवर्ट रखा जाएगा। 

 शहर की सड़कें रहेंगी डायवर्ट,

केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए है। चप्पे चप्पे पुलिस का पहरा है। साथ ही सड़क की सड़को का भी रूट डायवर्ट किया गया है। बताया गया है विश्वविद्यालय एवं इटौरा की ओर से पुराना बस स्टैंड जाने वाले वाहनों का रूट स्टेडियम तिराहा से नीम चौराहा, करहिया मंडी व ढेकहा होते हुये बस स्टैंड निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार छोटे वाहन व दुपहिया वाहन सिरमौर चौराहा से सीधे शहर प्रवेश कर सकेंगे। अमहिया मार्ग से शिल्पी प्लाजा होते हुये व्यंकट रोड और ढेकहा गुड़हर की ओर जा सकेंगे। वहीं सतना की ओर से आने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन पुराना बस स्टैंड तक आ सकेंगे। वहीं रतहरा की ओर जाने के लिये व्यंकट रोड का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा रतहरा की ओर से आने वाले वाहन अमहिया मार्ग होकर वेंकट रोड से सतना एवं रेलवे स्टेशन की तरफ जायेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow