18 को आयेंगे केजरीवाल और पंजाब के सीएम
आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण
विंध्य में राजनैतिक सरगर्मियां तेज, 18 को आयेंगे केजरीवाल और भगवंतमान
रीवा। विंध्य में राजनैतिक सरगर्मियां तेज है। दिसंबर में विधान सभा चुनाव होना बताया जा रहा है। इस मर्तबा आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है। क्योंकि 18 सितंबर को रीवा दौरे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान जनसभा को करने रीवा आ रहे है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के दिग्गजों का एमपी दौरा लगातार जारी है।
ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम सोमवार को एस ए एफ ग्राउंड में आयोजित होगा जिसमे करीब एक लाख लोगो के शामिल होने की जानकारी मिली है।
इसके पूर्व सतना में बीते 20 अगस्त को अरविंद केजरीवाल सतना आए हुए थे जिसमे उन्होंने कई घोषणाएं भी की थी और मध्यप्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया था।
What's Your Reaction?