युवती से शादी करना चाहता था युवक, मना करने पर कर दी हत्या, 5 दिन बाद मिली लाश
अरहर के खेत में मिला क्षत विक्षत शव
अंधी हत्या का खुलासा, शादी करने से मना करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की कर दी हत्या
रीवा। युवती द्वारा शादी करने से मना करने पर युवक इतना आहत हुआ कि उसने अपनी प्रेमिका को ही मौत के घाट उतार दिया।
हालाकि उसका शव एक हफ्ते बाद ही मिला। गौरतलब है की युवती एक हफ्ते पहले लापता हुई थी युवती, जिसका शव 5वें दिन खेत में उसका शव मिला । पुलिस इस मामले की गंभीरता से पड़ताल कर ही रही थी की इस अंधी हत्या से पर्दा उठ गया।
उल्लेखनीय है की रीवा जिले के सोहागी थाना अंतर्गत चैनपुर्वा गांव में हुई अंधी हत्या का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस सूत्रों की माने तो एक सप्ताह पूर्व युवती घर से बिना बताए अचानक लापता हो गई। जब देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। जब उसका कही कोई पता नहीं चला तो मृतका की मां ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इधर पुलिस युवती की तलाश में जुटी ही थी की पांचवें दिन अरहर के खेत में एक क्षत-विक्षत शव मिला है। पुलिस ने लापता युवती के रूप में पहचान कर मर्ग कायम किया। इसके बाद युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई। तभी गांव के ही एक प्रेमी युवक का नाम सामने आया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जब इसकी बारीकी से तफ्तीश की तो कुछ और तथ्य सामने आ गए। गांव के ही एक युवक से युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक उससे शादी करना चाह रहा था। दोनो में काफी देर तक बात भी हुआ करती थी। लेकिन युवती शादी के लिए राजी नहीं हुईं। इधर युवती किसी दूसरे युवक से बात भी करने लगी। और पुराने प्रेमी का फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया। इस बात को लेकर युवक काफी आक्रोशित हुआ। बताते है की युवक एक दिन युवती के घर गया लेकिन वह घर में मौजूद नहीं थी, वहां खेत में युवती को देख लिया। युवक ने पहले युवती को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब नही मानी तो युवक ने धारदार हथियार से अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और उसे अरहर की खेत में फेंक दिया पांच दिन तक लाश पड़ी रही। जिससे जानवर शव को खा गए।
*मृतका की मां ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी रिपोर्ट*
सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक गोकुलानंद पांडे ने बताया की 21 अक्टूबर को गंगा देवी आदिवासी पति स्व. सियाराम 50 वर्ष निवासी चैनपुर्वा रिपोर्ट दर्ज कराने थाने आई। बताया कि 20 अक्टूबर की शाम 6.30 बजे मेरी बेटी निशा आदिवासी 20 वर्ष घर से शौच के लिए निकली। पर वापस नहीं लौटी। तब परिजनों द्वारा थाने आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पांच दिन गुजर गए लेकिन उसका सुराग नहीं मिल रहा था।
24 अक्टूबर को मिली लाश
गुमशुदा युवती की जांच पुलिस कर ही रही थी की 24 अक्टूबर की सुबह 7 बजे छ त-विछत शव बजे ग्रामीणों ने अरहर के खेत में देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई । जांच में गंगाधर सिंह का खेत निकला। कंकाल नुमा शव की सिनाख्त कर पंचनामा कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग की जांच शुरू की। वहीं सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला की पड़ताल हत्या प्रतीत हुई। तब साइबर सेल को एक्टिव किया गया। देखा कि किसी युवक से युवती अक्सर बात करती थी ।
*साइबर सेल की मदद से हुआ खुलासा*
मामले में साइबर सेल की मदद ली गई। और केस की जांच त्योंथर एसडीओपी उदित मिश्रा को दी गई। उन्होंने साबइर सेल की मदद से आरोपी निरंजन रावत पुत्र भाईलाल 20 वर्ष निवासी चैनपुर्वा को चिन्हित कर शक के दायरे में लिया। थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का पर्दाफाश हो गया। आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। साथ ही घटना वाली शाम की कहानी शेयर की।
प्यार में मिला दगा इसलिए कर दी हत्या
आरोपी ने बताया कि वह मृतिका से प्यार करता था। उससे शादी करना चाहता था, पर प्रेमिका शादी नहीं करना चाहती थी। बल्कि दूसरे लड़के से बातचीत करती थी। 20 अक्टूबर की शाम मैं खेत में बात करते पा गया। गुस्से में आकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने धारदार हथियार, मृतका का मोबाइल बरामद किया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
What's Your Reaction?