आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, टमाटर 80 रूपये तो धनिया और मिर्च 150 रूपये किलो खरीद रहे
आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, टमाटर 80 रूपये तो धनिया और मिर्च 150 रूपये किलो खरीद रहे
आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, टमाटर 80 रूपये तो धनिया और मिर्च 150 रूपये किलो खरीद रहे
बिगड गया लोगो का स्वाद
सब्जियांे के दामों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है; सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं; दाम सुनते ही लोगों को झटका लग रहा है; सब्जियों के बढ़ते इन दामों ने आम लोगों के घरेलू बजट को बिगाड़ कर रख दिया है। बदलते इस मौसम में अगर आप अपनी सेहत के लिए हरी सब्जी खाने की चाह रखते हैं तो आपको अपनी जेब पहले से कहीं ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। इन दिनों हरी सब्जी के दाम में काफी उछाल आया हुआ है।
इससे लोगांे का बजट पूरी तरह से गडबडाया हुआ है; बाजार में ऐसी कोई हरी सब्जी नहीं है, जिसके दाम 40 रुपए प्रति किलोग्राम से कम हों। 20 रुपए किलो में मिलने वाली शिमला मिर्च भी 70 से 80 रुपए किलो मिल रही है, वहीं 5 से 6 रुपए किलो में मिलने वाला कद्दू भी 30 से 40 रुपए किलो तक बिक रहा है। हर थाली में मिलने वाले आलू के दामों में भी वृद्धि आई है; आलू 40 रूपये किलो बिक रहा है; ऐसे मे गृहणियों का पूरा बजट गडबडाया हुआ है; 20 से 30 रुपए में मिलने वाला करेला व भिंडी के दाम 80 से 90 रुपए किलोग्राम तक पहुंच गए हैं
What's Your Reaction?