रामनिवास रावत के मंत्री बनने को कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की हत्या
रामनिवास रावत के मंत्री बनने को कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की हत्या
रामनिवास रावत के मंत्री बनने को कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की हत्या
रीवा में भी उठे विरोध के स्वर
रामनिवास रावत के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद कांग्रेस ने आक्रामक रूख अख्तियार कर लिया है; यहां तक कि रावत के मंत्री बनने को कांग्रेस इसे लोकतंत्र की हत्या बता रही है; गौरतलब है कि विधायक रामनिवास रावत कांग्रेस छोंडकर भाजपा के पाले में चले गये; ऐसे में कांग्रेस पार्टी के एक विधायक और कम हो गए; तब कांग्रेस ने विधायक रामनिवास रावत को अयोग्य ठहराने के लिए विधान सभा अध्यक्ष को प़त्र लिखा और इधर भाजपा ने उन्हंे कैबिनेट मंत्री की षपथ दिलाकर नहले पर दहले की चाल चल दी; भाजपा द्वारा चली इस चाल से तमतमाई कांग्रेस का कहना है कि रावत को अयोग्य ठहराने के लिए पत्र लिखा गया था लेकिन उन्हें अयोग्य ठहराने के बजाय भाजपा ने उन्हंे कैबिनेट मंत्री का पद दे दिया; अब इस मामले को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग से भी षिकायत करने एवं कानूनी हथकंडे अपनाने में जुट गई है;इधर अब रीवा जिले में भी रावत के कैबिनेट मंत्री बनाये जाने को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं;
What's Your Reaction?