एसडीएम मऊगंज ने किया सरकारी दफृतरों का निरीक्षण, डूयूटी से नदारत रहे कर्मचारी, मचा हडकंप
एसडीएम मऊगंज ने किया सरकारी दफृतरों का निरीक्षण, डूयूटी से नदारत रहे कर्मचारी, मचा हडकंप
एसडीएम मऊगंज ने किया सरकारी दफृतरों का निरीक्षण, डूयूटी से नदारत रहे कर्मचारी, मचा हडकंप
एसडीएम मउगंज ने कई सरकारी दफतरों का औचक निरीक्षण किया तो कई सारी कमियां खुलकर सामने आ गईं; कई कर्मचारी ही डूयूटी से नदारत मिले; एसडीएम मउगंज के औचक निरीक्षण की खबर लगते ही सरकारी दॅफतरों में हडकंप मच गया; दरअसल जिले में सभी सरकारी कार्यालय समय से समय तक खुलें एवं सभी अधिकारी कर्मचारी समय से समय तक अपनी ड्यूटी में तैनात रहे। जिसको लेकर जिला प्रशासन मऊगंज द्वारा कड़े रुक अख्तियार किए जा रहे हैं। विभागों के जिम्मेदारों द्वारा कहां क्या किया जा रहा है जिसकी हकीकत जानने एसडीएम मऊगंज बीपी पांडेय द्वारा मंगलवार को मऊगंज जिला क्षेत्र के नईगढ़ी जनपद स्तरीय कई शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान जनपद, महिला बाल विकास, नगर परिषद स्वास्थ्य विभाग, उत्कृष्ट विद्यालय, कृषि जैसे विभागों के न केवल कर्मचारी गैरहाजिर मिले,बल्कि अधिकारी भी अनुपस्थित पाए गए। जनपद कार्यालय का ताला तो खुला मिला लेकिन मौके पर सिर्फ नाइट वॉचमैन ही मौजूद मिला; वहीं दिन में सेवा देने वाले जिम्मेदार कर्मचारी गायब रहे। इसी तरह महिला बाल विकास कार्यालय में ताला लटका मिला। निरीक्षण दौरान नगर परिषद कार्यालय के भी अधिकतर कर्मचारी ड्यूटी से नदारत रहे। इस दौरान एसडीएम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी का भी निरीक्षण किया गया जहां सीबीएमओ सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अस्पताल के निरीक्षण दौरान एसडीएम द्वारा ओपीडी इंजेक्शन रूम मरीजों के भर्ती कक्ष,दवा वितरण कक्ष सहित पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र में बेडशीट साफ स्वच्छ न पाए जाने पर बेहतर स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में कृषि विभाग का निरीक्षण किया गया जहां ताला लटका पाया गया। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय नईगढ़ी में आधा दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि गत सप्ताह जिले के जनपद कार्यालय हनुमना का एसडीएम द्वारा निरीक्षण किया गया था जहां आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे। जिस पर अनुपस्थित कर्मचारियों को कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। मंगलवार को एसडीएम मऊगंज द्वारा किए गए निरीक्षण दौरान उनके साथ तहसीलदार नईगढ़ी दीपक तिवारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?