आरबीआई का बड़ा बयान,जमा करने होंगे 50,100 और 200 के नोट,
कटे फटे नोट के बदले मिलेंगे नए नोट
आरबीआई गवर्नर का बड़ा बयान: अब 50, 100 और 200 रुपए के ये नोट भी बैंकों में करने होंगे जमा
RBI गवर्नर ने एक बड़ा बयान दिया है जिसमे उन्होंने 50, 100 और 200 रुपए के नोट भी अब बैंको में जमा करने होंगे।
कहा गया है कि जिनके पास 50, 100 या 200 के नोट होंगे, यदि वो कटे फटे भी है तब भी वो बैंक में जमा करने पर मिल जायेंगे। हालाँकि, आपको मिलने वाली नई धनराशि इस बात पर निर्भर करेगी कि आपका पुराना धन कितना क्षतिग्रस्त है।
दिए गए सभी बैंको को निर्देश
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने भारत के सभी बैंकों से कहा है कि वे लोगों को पुराने, गंदे या फटे पैसे को नए पैसे से बदलने दें। लेकिन पुराने पैसे का मूल्य कितना है और पुराना पैसा लाने वाले व्यक्ति को नया पैसा कैसे दिया जाएगा, इसके बारे में कुछ नियम हैं।
What's Your Reaction?