What did Abhay Mishra say about the BJP candidate that left everyone stunned?
#अभय मिश्र #rewa
रीवा लोकसभा में चुनावी सरगर्मी बढऩे लगी है। जैसे-जैसे मौसम गर्म हो रहा है वैसे-वैसे चुनावी फिजां में भी गर्माहट आ रही है। आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है। खासतौर से कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग जोर पकडऩे लगी है।
इसी कड़ी में शनिवार को रीवा लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा के पति सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने वर्तमान सांसद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि जनार्दन मिश्र ने आम जनता तो दूर, किसी भाजपा कार्यकर्ता को भी यदि एक हैंडपंप भी दिया हो तो जनता अपना वोट उन्हें जरूर दे। बीते दस सालों में जनार्दन ने रीवा के लिए क्या किया आप स्वयं आकलन करें। अभय ने कहा कि हम स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। जनार्दन मिश्र ने अपने कार्यकाल में सांसद निधि का जमकर दुरुपयोग किया है।
सांसद निधि को उनके बेटे ने हैंडल किया और पांच करोड़ रुपये विभिन्न तरीकों से हजम कर लिए। और तो और, जनार्दन ने केंद्रीय विद्यालय में आज तक एक बच्चे का भी एडमिशन नहीं कराया। अगर वो ऐसा करते तो कई बच्चों का भला कर सकते थे। कांग्रेस विधायक अभय मिश्र ने कहा कि सांसद जनार्दन मिश्र ने आज तक संसद में रीवा के हित के लिए एक भी मुद्दा नहीं उठाया। काम करवाना तो दूर, उन्होंने रीवा के विकास के लिए सोचा तक नहीं।
What's Your Reaction?