मोदी के चेहरे पर विस का लड़ा जा रहा चुनाव, प्रदेश भर में 14 रैलियों को करेंगे संबोधित

पहली सभा रतलाम में तो आखिरी बैतूल में आयोजित होगी

Nov 2, 2023 - 22:16
 0  21
मोदी के चेहरे पर विस का लड़ा जा रहा चुनाव, प्रदेश भर में 14 रैलियों को करेंगे संबोधित

MP Election 2023: मोदी के चेहरे पर लड़ा जा रहा विस चुनाव

11 दिन में 14 रैली और एक रोड शो करेंगे पीएम मोदी

    भाजपा मध्य प्रदेश में विधान सभा का चुनाव प्रधानमंत्री मोदी 11 दिन में 14 रैलियों को संबोधित करेंगे वही एक रोड शो का भी कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे पीएम मोदी प्रदेश की जनता से जनसमर्थन देने की अपील करेंगे। महत्वपूर्ण बात यह है की प्रत्यासी जहा भी अपने क्षेत्र के लोगो के पास पहुंच रहे है वहा शिवराज सरकार के बारे में कम पीएम मोदी के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र अक्सर करते देखा जा रहा है।

 साथ ही एमपी के मन में बसे मोदी और मोदी के मन में एमपी' चुनावी गीत के साथ मोदी के नाम पर कमल के फूल को वोट देने की अपील की जा रही है। अर्थात ये माना जा रहा है की मध्य प्रदेश में भाजपा की चुनावी नैया मोदी के नाम पर ही पार लगने की आस लगाए है।बता दे की पीएम मोदी प्रदेश भर में कुल 14 सभाओ को संबोधित करेंगे । 

पीएम मोदी की पहली रैली रतलाम में तो आखिरी बैतूल में

  बताया गया है की पीएम मोदी की 4 नवंबर को पहली सभा रतलाम में रखी गई है वही आखिरी सभा 15 नवंबर को बैतूल में आयोजित की जा रही है।

 मालवांचल और आदिवासी क्षेत्रों में फोकस ज्यादा

   भाजपा मध्य प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव में किसी भी हालत में स्पस्ट बहुमत पाने जी जान से लगी हुई है। वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सर्वाधिक फोकस मालवांचल और आदिवासी क्षेत्रों पर है। मोदी यहां हर नौ सीट पर एक सभा करेंगे। पीएम आदिवासी वोट बैंक को साधने में कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। यही वजह है कि सत्ता की राह आसान बनाने के लिए भाजपा ने मोदी की कुल 14 में से छह सभाएं और एक रोड शो मालवांचल में रखा है।

इंदौर में आखिरी रोड शो करेंगे

पीएम मोदी का आखिरी रोड शो इंदौर में होना निश्चित हुआ है।पीएम मोदी इनसे रतलाम, खंडवा, नीमच, बड़वानी, झाबुआ, शाजापुर और इंदौर को कवर करेंगे। प्रचार थमने से एक दिन पहले मोदी इंदौर में रोड शो करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस अंचल में मोहनखेड़ा में सभा की थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow