शिवराज ने रोड शो में कहा आप बुधनी जिताओ मैं प्रदेश जीतकर लाऊंगा

जनता से किया आह्वान, जनता का मुझे आशीर्वाद चाहिए

Oct 26, 2023 - 23:06
 0  22
शिवराज ने रोड शो में कहा आप बुधनी जिताओ मैं प्रदेश जीतकर लाऊंगा

शिवराज ने किया रोड शो, कहा मैं प्रदेश जिताऊंगा , आप शिवराज बन बुधनी जिताओ

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधनी में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने बुधनी की जनता से आह्वान करते हुए कहा की यहां की जनता शिवराज बनकर बुधनी जिताए और वो प्रदेश जीतकर लायेंगे। इस दौरान उन्होंने बुधनी विधानसभा में बकतरा से लेकर सलकनपुर तक गांव गांव जनसंपर्क किया और लोगो से आशीर्वाद मांगा।

      कार्यक्रम के दौरान अपने पुराने दिनों की याद करते हुए कहा की वह बचपन से ही संघर्ष करते चले आ रहे है। खेलने की उम्र में वह जेल गए। लेकिन जब जनता का आशीर्वाद और स्नेह मिला तो प्रदेश की जनता का सेवक बनकर कार्य किया।

 बता दे की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में जन आशिर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने से पहले सीहोर के बकतरा में राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा निकाली। सभा को संबोधित भी किया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहां मैंने छोटे-छोटे काम करके अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी। यहा की कई यादें जुड़ी हुई हैं। यह मेरी जन्म भूमि है। उन्होंने कहा की हर व्यक्ति को शिवराज बनकर चुनाव लडना होगा।

 पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है बुधनी

सीएम शिवराज ने कहा कि मैंने आपका नाम कही डूबने नही दिया। पूरे हिंदुस्तान में आज बुधनी क्षेत्र जाना जाता है। उन्होंने रोड शो किया। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया।

 मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, अगर सच्चे मन से मैंने आपकी सेवा की है, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर मैं आपके दुख-दर्द में काम आया हूं, तो मुझे आपका एकतरफा आशीर्वाद चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow