कांग्रेस का वचन पत्र जारी, लगाई वादों की झड़ी, 100 यूनिट बिजली मुफ्त, 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 1500 रुपए हर माह देने सहित कई वादे किए
किसानों का कर्जा माफ करेंगे
कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में लगाई वादो की खड़ी, 100 यूनिट बिजली फ्री, 500 में सिलेंडर और महिलाओं को हर माह 1500 देने सहित कई घोषणाएं की
भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने विधान सभा चुनाव को लेकर अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। जारी वचन पत्र में कांग्रेस ने वादों की झड़ी लगा दी जिसमे 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने, 500 रुपए में सिलेंडर देने और महिलाओं को हर माह 1500 रुपए देने सहित कई लुभावने वादे किए गए है। इसमें पार्टी ने युवाओं, किसानों, महिलाओं और आदिवासियों के हित में कई बड़े काम करने की बात कही गई है। जारी घोषणा पत्र में 101 गारंटीयो का जिक्र किया गया है। इसके अलावा
धान 2600, गेहूं 2599 रुपये में खरीदने का वादा किया है. इसके अलावा पार्टी ने कहा कि वह सत्ता में आएगी तो गोबर भी ख़रीदेगी. रोजगार के मोर्चे पर पार्टी ने वादा किया है कि दो लाख नई भर्ती होगी।
बनाएंगे उद्योगों का हब
कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र में युवाओं को नौकरियां देने का जिक्र है। कहा गया है यदि कांग्रेस की सरकार आई तो मध्यप्रदेश को उद्योगों का हब बनाएंगे।किसानों का कर्जा माफ करने, दस लाख का दुर्घटना बीमा, पच्चीस लाख का स्वास्थ बीमा किए जाने की बात कही गई है।
What's Your Reaction?