प्रह्लाद पटेल की हो सकती है सीएम पद की ताजपोशी, पांच सांसदो ने दिया इस्तीफा
नेताओ से मिलने मिलाने का दौर जारी
मध्य प्रदेश के सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे प्रह्लाद पटेल सहित अन्य सांसदों ने संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है।
गौरतलब है मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसद चुनावी मैदान में उतारे थे। जिसमें दो केंद्रीय मंत्री सहित पांच सांसदों ने बुधवार को लोकसभा स्पीकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफा देने वालों में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हैं. वहीं सांसदों में राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह और रीति पाठक हैं। सीएम पद के प्रबल दावेदारों में प्रह्लाद पटेल के अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, शिवराज, सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय भी हैं। किसी एक को सीएम बनाने के बाद कैबिनेट में इन सांसदों और केंद्रीय मंत्री को कोई महत्वपूर्ण पद व जिम्मेदारी मिल सकती है।
इस्तीफा देने के बाद प्रहलाद पटेल ने सांसद के पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि वह जल्द की केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। वहीं एमपी में सीएम बनने के सवाल पर प्रहलाद पटेल मुस्कराए और हाथ जोड़ लिए।
एक परिचय...
1982 में सियासी जीवन की शुरुआत, BJP युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने,1986 से 1990 तक युवा मोर्चा के सचिव रहे।
1989 सिवनी से लोकसभा सांसद, 1996 दूसरी बार सिवनी से सांसद, 1999 बालाघाट से सांसद चुने गए, 2003 केन्द्र में कोयला राज्य मंत्री बने, 2004 छिंदवाड़ा में कमलनाथ से हारे,
2011 भारतीय जनता मजदूर महासंघ के अध्यक्ष, 2014 दमोह से सांसद चुने गए, 2019 फिर से दमोह के सांसद चुने गए, 30 मई 2019 से केन्द्र में मंत्री
What's Your Reaction?