टैंपो चालक की बेटी ने सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण कर बन गई जज

मिठाई खिलाकर दी बधाई

Oct 17, 2023 - 13:20
 0  51
टैंपो चालक की बेटी ने सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण कर बन गई जज

टैंपो चालक की बेटी ने पास की सिविल सर्विस की परीक्षा, बन गई जज

पंजाब। कहते हैं कि ईमानदारी से की गई कठिन मेहनत और लगन के बल पर बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल करना आसान हो जाता है। कुछ ऐसा ही एक टेम्पो चलाने वाले की बेटी ने करके दिखाया है। उसने पंजाब सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण कर जज बन गई। इस उपलब्धि से न केवल उसने अपने मां बाप का नाम रोशन किया है अपितु अपने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। पंजाब के मलेरकोटला की रहने वाली गुलफाम सैय्यद से वह ज्यूडिशियल की परीक्षा पास की है। गुलफाम के पिता के पास 150 रुपए तक न रहे हों, घर का खर्च चलाने में कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा था। एक कमरे के मकान में रहना, खाना और सब का सोना होता था। ऐसे हालात में भी गुलफाम ने अपने लक्ष्य को कमजोर नही होने दिया और जज बनने का सपना पूरा कर लिया। गुलफाम के पिता तालिब हुसैन टेम्पो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। बेटी की इस उपलब्धि पर पिता का सीना चौड़ा हो गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow