राहुल गांधी ने मां को गिफ्ट किया डॉगी, नाम रखा नूरी तो विवादो में बुरे फसे

राहुल गांधी के खिलाफ मामला न्यायालय में दाखिल

Oct 16, 2023 - 22:36
 0  25
राहुल गांधी ने मां को गिफ्ट किया डॉगी, नाम रखा नूरी तो विवादो में बुरे फसे

राहुल गांधी ने अपनी मां को गिफ्ट किया डॉगी, नाम नूरी रख विवाद में फस गए

 प्रयागराज। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विवादो से उबर नहीं पा रहे है। उन्होंने अपनी मां को एक डॉगी गिफ्ट किया है जिसका नाम नूरी रखा है। इससे एक नया विवाद पैदा हो गया है। एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने डॉगी का नाम नूरी रखकर पूरे मुस्लिम समुदाय की भावनाओ को आहत किया है। कहा की नूरी शब्द को इस्लाम में बहुत पवित्र माना गया है। कहा की कुरान में नूर शब्द का जिक्र 42 बार आया है वही इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब को नूरी बशर कहा गया है। मामले को लेकर एआईएमआईएम नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ दायर किया है जिसे कोर्ट ने मंजूरी प्रदान की है। एआईएमआईएम नेता ने कहा कि राहुल गांधी से मुस्लिम समाज से माफी की मांग की गई थी, लेकिन इस पर अफसोस भी जाहिर नही किया।

 3 साल तक की सजा का है प्रावधान

कानून के जानकारों की माने तो कोर्ट के द्वारा अगर इस मामले में शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाती है तो राहुल गांधी के खिलाफ 295 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है. वहीं इस धारा के तहत आरोप सिद्ध होने पर आरोपी को 3 साल से अधिक की सजा सुनाने का प्रावधान है।. बता दें कि आईपीसीसी की धारा 295 ए के तहत वे सभी कृत्य अपराध माने जाते हैं जिनमें कोई व्यक्ति भारत के किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर या विद्वेषपूर्ण आशय के चलते अपमानित करने का प्रयत्न करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow