20अक्टूबर को आयोजित होगा डिस्को गरबा डांडिया और जुंबा गरबा

रीवा में पहली बार

Oct 15, 2023 - 22:34
 0  14
20अक्टूबर को आयोजित होगा डिस्को गरबा डांडिया और जुंबा गरबा

द अर्बन ग्रिल्स गार्डेन “में 20 अक्टूबर को आयोजित होगा डिस्को गरबा डांडिया और जुम्बा गरबा

रीवा। पहली बार रीवा में 20 अक्टूबर को डिस्को गरबा डांडिया

इंटरनेशनल डिजाइन एकेडमी और जुम्बा गरबा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन “द अर्बन ग्रिल्स गार्डेन ” पुराने स्वयंम्बर विवाह घर आयोजित किया जा रहा है! सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में ये एक नवाचार होगा ! उक्त आशय की जानकारी इंटरनेशनल डिजाइन एकेडमी में पत्रकारो को युवा समाजसेवी एवं कवि सिद्धार्थ श्रीवास्तव, कार्यक्रम के आयोजक हिमांशु सिंह सेंगर, डॉ सुष्मिता मिश्रा एवं पायल आहूजा ने दी।

        पत्रकार वार्ता में आगे बताया गया कि गरबा डांडिया और जुम्बा गरबा के अलावा रास, सैंडो डांस और डिस्को गरबा का भी आयोजन होगा। आयोजको ने समस्त रीवा वासियों से उक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow