गैस की कीमतों में वृद्धि एवम बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
कहा बढ़ रही महगई बीरोजाग्री की और सरकार का ध्यान नही
सिलेंडर के बढ़े दाम और बेरोजगारी को लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन संगठन के पूर्व प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी अभी के मार्गदर्शन में सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक के नेतृत्व में किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा गया कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने जनता के साथ छल करने का काम किया है। बेरोजगारी सुरसा की तरह मुंह बाए अपना मुंह फैला रही है और हमारे युवा साथी बेरोजगार घूम रहे है। वही दिनो दिन बढ़ रही महंगाई ने आम जनता की कमर को तोड़ कर रख दिया है। आने वाले चुनाव में जनता खुद इसे सबक सिखाएगी। उक्त विरोध प्रदर्शन शहर के कॉलेज चौराहा में किया गया जिसमे मुख्य रूप से एनएसयूआई के पूर्व जिलाकोषाध्यक्ष विपिन मिश्रा , प्रशांत तिवारी, निखिल जायसवाल, क्रांतिभूषणं तिवारी, विनय यादव, आयुष साकेत एवं सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?