पासपोर्ट बनवाने शायर रफीक ने ओरिजनल नाम के साथ अपराध भी छुपाया, सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज

पुलिस मामले की कर रही जांच

Dec 2, 2023 - 14:57
 0  12
पासपोर्ट बनवाने शायर रफीक ने ओरिजनल नाम के साथ अपराध भी छुपाया, सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज

नाम बदलकर पासपोर्ट बनवा रहे थे शायर रफीक रिवानी 

रीवा। पासपोर्ट बनवाने के लिए शायर रफीक रिवानी ने न केवल अपने ओरिजनल नाम को छुपाया अपितु उनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में दर्ज अपराध को छुपाया। इस बात की जानकारी पुलिस को तब हुई जब उसके द्वारा दस्तावेजों की पड़ताल की गई। पुलिस ने अपराध की जानकारी और नाम में बदलाव करने के मामले में शायर रफीक रिवानी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की है।

      उल्लेखनीय है कि जिले के मशहूर शायर रफीक रिवानी पर कोतवाली थाना में कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोप है कि शायर ने अपने पासपोर्ट आवेदन में ना सिर्फ अपराध को छिपाया था, बल्कि ओरिजनल नाम भी नहीं दर्ज किया था। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि घोघर निवासी रफीक अहमद खान उर्फ रफीक रिवानी ने पासपोर्ट के आवेदन किया था। कोतवाली थाना से उन्हें पुलिस वेरीफिकेशन के लिये बुलाया गया था, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर कोई भी अपराधिक मामला नहीं दर्ज होने की जानकारी दी थी। लेकिन जब पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि उनके खिलाफ वर्ष 2016 में सिविल लाइन थाना में एक अपराध दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने अपने नाम को भी छिपाया था। ऐसे में उनका यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आया, जिसके चलते पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

कोतवाली पुलिस ने बताया कि पासपोर्ट आवेदन में झूठी जानकारी देने के लिये रफीक अहमद खान उर्फ रफीक रिवानी के खिलाफ धारा 181, 193, 199, 200, 417 एवं पासपोर्ट एक्ट की धारा 12 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow