नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, पीडितों ने अपनी सुनाई मजबूरी

May 27, 2024 - 17:29
 0  5
नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, पीडितों ने अपनी सुनाई मजबूरी

नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, पीडितों ने अपनी सुनाई मजबूरी 

सोमवार को रीवा षहर के सिरमौर चौराहे से लेकर कॉलेज चौराहे के बीच किये गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम अमले द्वारा कार्रवाई की गई; बता दंे कि सिरमौर चौराहा से लेकर कालेज चौराहा तक सडक के किनारे पटरी में दर्जनों गोमती रख कर अतिक्रमण किया गया था जिसे सोमवार को नगर निगम अमले द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई;

कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों द्वारा आपत्ति भी की गई साथ ही मजबूरियां भी बताईै गई लेकिन प्रषासन की कार्रवाई जारी रही; बताया गया है कि इस कार्रवाई के पहले नगर निगम द्वारा कई बार फुटपाथी दुकानदारांे को नोटिस भी दी गई लेकिन अतिक्रमण नहंी हटाया गया; ऐसे में नगर निगम को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई खुद करनी पडी; आइये सुनते हैं नगर निगम के अधिकारियांे एवं पीडितों की बात

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow