शपथ लेते ही सीएम यादव का बड़ा एक्शन, तेज लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध

Dec 13, 2023 - 23:29
 0  54
शपथ लेते ही सीएम यादव का बड़ा एक्शन, तेज लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध

सार्वजनिक स्थलों में लगाया प्रतिबंध

  भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम के तौर पर शपथ लेने के तत्काल बाद डॉक्टर मोहन यादव ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर के बजने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज बुधवार को ही मंत्रालय स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यभार संभाला है. कार्यभार संभालते ही उन्होंने पहला आदेश दे दिया है. इस आदेश के तहत राज्य में लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर अंकुश लगा दिया है. इसके तहत अगर निर्धारित डेसिबल से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर बजाया गया तो इस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

     एमपी में लाउड स्पीकर पर बैन लग गया है. सीएम बनते ही मोहन यादव ने पहला बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सीएम बनने के बाद पहला आदेश जारी किया है और लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस आदेश के मुताबिक, धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउड स्पीकर बैन किया गया है. इस आदेश के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का हवाला दिया गया है।

 इसमें लिखा है कि, 'सामने आया है कि विभिन्न धर्म स्थलों में निर्धारित डेसिबल का उल्लंघन करते हुए लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा रहा है. शोर से मनुष्य के काम करने की क्षमता, आराम और नींद में व्यवधान पड़ता है. शोर वाले वातावरण से हाई बीपी, बेचैनी, मानसिक तनाव, अनिद्रा जैसे प्रभाव शरीर में पाए जाते हैं. इससे कान के आंतरिक भाग में भी समस्या हो जाती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow