अपनी जन्म स्थान में। आने से बहुत शुकून मिलता है, अन्यत्र नही
अच्छा अवसर
जो शुकून अपनी जन्म भूमि में आकर मिलता है, वो अन्यत्र नहीं: संदीप
रीवा। जिले भर में प्रतिभाओं की कमी नहीं। आज रीवा के लोग क्रिकेट की दुनिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री यहां तक की नासा जैसे केंद्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। वही फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़ी फिल्मों की स्टोरी, स्क्रिप्ट और डायलॉग लिखने वाले संदीप साकेत भी है जो अपने जिले के निवासी हैं। अपने अल्प प्रवास के दौरान शुक्रवार को उन्होंने कॉफी हाउस में पत्रकारों से मुलाकात के दौरान अपनी बाते साझा किया। कहा की दुनिया के किसी कोने में इंसान कुछ भी कितना भी बड़ा काम करे, लेकिन जो शुकून अपनी जन्म भूमि में आकर मिलता है, वो कही और नहीं। उन्होंने बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में करीब 12 वर्षो से काम कर रहे है। सात उचक्के, काला पानी जैसी बेहतर फिल्मों की स्टोरी उनके द्वारा लिखी जा चुकी है। इन फिल्मों को लोगो ने काफी पसंद भी किया है। इतना ही नहीं पुलिस फोर्स नाम की फिल्म भी जनवरी में रिलीज होने जा रही है जिसमे मनोज बाजपेई, केके मेनन, शिल्पा शेट्टी जैसे एक्टर एवम एक्ट्रेस अपने रोल प्ले किए है। इसके अलावा सिंघम 3 भी पन्द्रह अगस्त के दौरान रिलीज होने जा रही है। ये पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमे कई सारे स्टार एक साथ दिखेंगे। इन दोनो फिल्मों की भी स्टोरी, डायलॉग आदि इनके द्वारा लिखा गया है। मतलब ये की फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक अच्छी पोजीशन बना ली है, उसके बावजूद उन्हें जो आनंद, शुकून और अपना पन अपने जन्म स्थान में आकर मिलता है, वो कही और नहीं। उन्होंने ये भी बताया की उनकी योजना है कि रीवा में बहुत ऐसे आकर्षक और मनमोहक ऐतिहासिक स्थल हैं जिन्हे लेकर फिल्म बनाने की जरूरत है।
इस दौरान उन्होंने बताया की बचपन से ही उन्हें फिल्मे देखने का शौक था। फिल्म देखने के बाद उनके मन में भी स्टोरी लिखने के आइडियाज आते, तब उन्होंने भी स्टोरी लिखनी शुरू कर दी। जो लोगो को काफी पसंद आ रही है। बताया क्योंकि उनके पिताजी डॉक्टर मनिराम साकेत परिवहन विभाग में अधिकारी थे इसलिए उनकी पढ़ाई पन्ना में हुई। उसके बाद दिल्ली से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। साथ ही कलकत्ता से एफटीआई का कोर्स किया। वर्तमान में वह कई बड़ी फिल्मों में वह अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे है।
What's Your Reaction?