सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवती ने ठगे साढे छह लाख
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवती ने ठगे साढे छह लाख
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवती ने ठगे साढे छह लाख
..मुष्किल से दर्ज हुई रिपोर्ट, पीडितों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
सरकारी नौकरी की लालच में एक युवक और दो युवतियों ने लाखों रूपये गंवा दिए; एक युवती ने इन तीनों से कुल छह लाख सत्तर हजार रूपये ठग लिए; पीडितों के अनुसार ठगी करने वाली युवती का नाम अंजली पटेल है,
जो खुद को महिला बाल विकास विभाग की कर्मचारी बताती है; अंजली के झांसे में आकर तीनों पीडित ठगी का षिकार हो गए; मामले के संबंध में पीडित विवेक कुमार पाण्डेय पिता सामवेद पाण्डेय निवासी ग्राम कोल्हारु पोस्ट अमिलकी थाना गोविन्दगढ़ ने बताया कि अंजली पटेल नाम की युवती से उसकी कई बार मोबाइल नंबर 7566083563 और 7049034298 में बात हुई और उससे मुलाकात भी हुई;
विवेक ने बताया कि अंजली पटेल ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और मुझसे ढाई लाख रूपये ले लिए; इसके अलावा उसने दो युवतियों अनुरागिनी सिंह और षिखा सिंह से भी क्रमषः ढाई लाख रूपये और एक लाख सत्तर हजार रूपये लिए; उन्हें भी सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया; लेकिन कई दिन बीतने के बाद अंजली ने नौकरी के संबंध में कोई चर्चा नहीं की; इसके बाद तीनों को षक हुआ और उसकी खोज खबर लेने लगे; लेकिन अंजली पटेल का कहीं पता नहीं चला; तब उन्हें लगा कि वो ठगी का षिकार हो गए हैं; पीडितों ने बताया कि जब वह इस ठगी की षिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे तो बडी मुष्किल से पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की; लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है; हालांकि अंततः विवेक कुमार पाण्डेय की षिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया और मामले की जांच षुरू कर दी है;
.................................................
What's Your Reaction?