महाविद्यालय का दर्जा तो बढ गया अब सुविधाएं भी बढाई जाएं
महाविद्यालय का दर्जा तो बढ गया अब सुविधाएं भी बढाई जाएं
अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य से मिले आदर्ष विज्ञान महाविद्यालय के छात्र, बोले.
महाविद्यालय का दर्जा तो बढ गया अब सुविधाएं भी बढाई जाएं
हाल ही में रीवा के षासकीय आदर्ष विज्ञान महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस घोशित किया गया है; अब यहां विज्ञान के साथ ही कला एवं वाणिज्य संकाय की भी कक्षाएं संचालित होंगी; जाहिर है, महाविद्यालय की षैक्षणिक व्यवस्था के विस्तार के साथ ही यहां आवष्यकताएं भी बढेंगी; नए बच्चों के एडमिषन के साथ ही महाविद्यालय में उनके बैठने की व्यवस्था, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं की जरूरत होगी; इस संबंध में महाविद्यालय के छात्रों ने प्राचार्य डॉ आरती सक्सेना से मुलाकात की और उनको आगामी समस्याओं से अवगत कराया; इसमें छात्रों की एक विषेश मांग थी महाविद्यालय में छात्राओं के लिए एनसीसी यूनिट षुरू करने की; छात्रों की मांगों को प्राचार्य ने सुना और उनके निदान का आष्वासन दिया; प्राचार्य डॉ आरती सक्सेना ने कहा कि षासन को महाविद्यालय की जरूरतों के संबंध में जानकारी दी जाएगी और उम्मीद है कि यहां नई कक्षाएं संचालित होने तक सभी सुविधाएं मुहैया करा दी जाएंगी; खबर आप तक से बात करते हुए प्राचार्य डॉ आरती सक्सेना ने कहा..........
.............................................
What's Your Reaction?