महिला की मौत पर मायके वालों ने काटा बवाल
महिला की मौत पर मायके वालों ने काटा बवाल
महिला की मौत पर मायके वालों ने काटा बवाल
दहेज लोभी होने का लगाया आरोप, पुलिस कस्टडी में पति की हो गई पिटाई
संजय गांधी अस्पताल में उस वक्त हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब महिला की मौत होने पर उसके मायके पक्ष के लोगों ने मृतिका के पति की जमकर कुटाई करने लगे; देखते ही देखते वहां भीड जमा हो गई; हालाकि पुलिस ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन तब तक पति कई चप्पले खा चुका था; घटना विंध्य प्रदेष के सबसे बडे संजय गांधी अस्पताल की है;
घटना के संबंध में बताया गया है कि दीक्षा पाठक की षादी रीवा षहर के विंध्य विहार कालोनी निवासी ऋशि मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा के साथ हुई थी; मायके पक्ष के लोगांे का कहना है कि षादी के बाद से ही दहेज की मांग की जाती रही है; न देने पर उनकी बेटी के साथ आये दिन मारपीट की जाती रही है
प्रताडित करने के साथ ही उसे जान से मार डाला गया; इसी बात को लेकर मायके पक्ष के लोग संजय गांधी अस्पताल में बवाल खडा कर दिये; मौके पर पुलिस भी पहुची थी आरोपी को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर चार पहिया वाहन में बैठा लिया लेकिन मायके पक्ष के लोग गाडी को घेर लिए और पुलिस के सामने आरोपी पति की पिटाई करने लगे; मृतिका की बडी बहन ने कहा कि उसे अपनी बहन की मौत के बदले मौत चाहिए
What's Your Reaction?