पुलिस ने पकड़ी 16 मोटरसाइकिलें:सायबर व क्राइम ब्रान्च की टीमों की मेहनत लाई रंग

Jul 6, 2024 - 19:16
 0  3
पुलिस ने पकड़ी 16 मोटरसाइकिलें:सायबर व क्राइम ब्रान्च की टीमों की मेहनत लाई रंग

पलक झपकते चोर मोटर सायकल पार कर देता था, पुलिस ने 16 वाहन सहित पकडा
अभी दो आरोपी फरार
  जिले भर में चोरियांे का ग्राफ निरंतर बढ रहा है; यदि ये कहंे कि अपराध का ग्राफ बढ रहा है; अपराधी निरंकुष हो चले हैं तो गलत नहीं होगा; यहां चोर इतने षातिर सक्रिय हैं कि पलक झपकते ही दो पहिया वाहन गायब कर देते हैं;  कुछ ऐसे ही चोर गिरोह पुलिस के हाथ लगे जिन्हें पुलिस ने गिरफतार किया है; पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार कर लिया है वहीं अभी भी दो आरोपी फरार बताये जा रहे हैं; 
खबर रीवा जिले से है जहां गुढ थाना  पुलिस के हाथ एक  षातिर चोर गिरोह हाथ लगे हैं जिन्हंे पुलिस ने गिरफतार किया है; और उनसे 16 नग मोटर साइकल बरामद भी की है; गिरोह के अभी केवल तीन सदस्य ही पुलिस के हाथ लगे वहीं दो अभी फरार बताये जा रहे हैं; 


  दरअसल एसपी के निर्देष पर गुढ थाना  पुलिस द्वारा प्रतिदिन वाहन चेंकिग लगाई जा रही थी वहीं क्षेत्र में गस्त भी बढाई गई; गत 4 जुलाई को महसांव रेडियों स्टेशन के पास वाहन चेकिंग लगाया गया था जहां शातिर मोटर सायकल चोर विवेक पटेल उर्फ गोलू पिता रजनीश पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी खजुहा कला थाना गुढ को पकडा गया; जिससे मोटर सायकल चोरी की घटनाओ के संबंध में गंभीरता से पूछताछ की गई तो उसने कई मोटर साइकल विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी करना कबूल की; 
े पूंछतांछ में आरोपी विवेक पटेल उर्फ गोलू पिता रजनीश पटेर्ल निवासी खजुहा कला थाना गुढ रीवा ने थाना बिछिया क्षेत्र से चोरी गई 6 मोटर सायकल, थाना गोविन्दगढ से 1, थाना रायपुरकर्चुलियान से 1 , थाना गुढ से 2 और  थाना हनुमना से 1 मोटर सायकल चोरी करना बताया तथा बेचने के लिए अपने साथी शुभम कुशवाहा निवासी करहिया टोला बरौ थाना सेमरिया एवं राहुल पटेल निवासी बरौ तथा अन्य को देना बताया जिसका पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर मोटर सायकल बरामद की गई है तथा आरोपी को पुलिस रिमान्ड में लेकर अन्य मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में दो आरोपी फरार है जिनकी पता
तलास जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow