मल्टीडिस्पलीनरी रिसर्च यूनिट द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण एवम एवम सफाई अभियान

बेहतर कार्य करने वालो को दिया गया प्रशस्ति पत्र

Sep 30, 2023 - 20:24
 0  30
मल्टीडिस्पलीनरी रिसर्च यूनिट द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण एवम एवम सफाई अभियान

*मल्टी डिसीप्लिनरी रिसर्च यूनिट द्वारा स्वच्छता ही सेवा मिशन के अंतर्गत वृक्षारोपण व सफाई अभियान चलाकर मनाया स्वच्छता पखवाड़ा*

रीवा।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूरे भारत में एक साथ 'स्वच्छता ही सेवा' के अंतर्गत श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में संचालित MDRU द्वारा डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर व अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिस्रा की उपस्थिति में वृक्षारोपण व सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें अस्पताल प्रांगण में उन स्थानों को चिन्हित किया गया जहां कचरा व गंदगी थी, जिसे बाद में सभी MDRU कर्मचारियों द्वारा साफ किया गया और अस्पताल के उन सभी स्थानों को हमेशा साफ सुथरा रखने की शपथ ली गई । संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मनोज इंदुरकर, संजय गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक प्रोफेसर डॉक्टर राहुल मिश्रा MDRU के सहायक नोडल अधिकारी डॉक्टर संखपानी महापात्र जी MDRU के वैज्ञानिक डॉक्टर संजय पांडे जी,MDRU के सीनियर रिसर्च फेलो डॉक्टर अंकिता गुप्ता, श्वेता पांडे, विभा सिन्हा व पर्वतराज पांडेय लैब टेक्नीशियन भृगु सिंह परिहार ,विवेक चमकेल, डाटा एंट्री ऑपरेटर उमेश श्रीवास्तव व राजकिशोर साकेत एवं सफाई कर्मचारी विजय बंसल आदि मौजूद रहे इस दौरान सफाई कर्मचारी श्री विजय बंसल को स्वच्छता में सराहनीय कार्य करने हेतु सभी अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow