CME के आने की खबर लगते ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन एवं अस्पताल प्रबंधन में मच गयी खलबली

May 27, 2024 - 12:52
 0  5
CME के आने की खबर लगते ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन  एवं अस्पताल प्रबंधन में मच गयी खलबली

शाम तक मेडिकल कॉलेज पहुचंेगे सीएमई
भोपाल से बाईरोड रीवा के लिए रवाना
मेडिकल कॉलेज के साथ अस्पताल का करेंगे निरीक्षण
चिकित्सा षिक्षा आयुक्त के रीवा आने की खबर लगते ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन एवं अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गई है; सूत्रांे की मानें तो सीएमई भोपाल से रीवा के लिए बाईरोड निकल चुके हैं; चर्चा है कि सीएमई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण करेंगे साथ ही चल रहे निर्माण कार्याें की समीक्षा भी करेंगे; 


   बता दें कि पिछली मर्तबा सीएमई तरूण पिथेाडे बैठक में पहुचे थे; तब उन्होने मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्योें का अवलोकन किया था; मेडिकल कॉलेज के डीन, विभागाध्यक्ष और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी; इसके बाद वह सिंगरौली के लिए रवाना हो गये थे; जाते जाते वह एक महीने बाद फिर आने की बात कही थी; यह भी कहा था कि वह अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और जिन निर्माण कार्योें को एक माह में  पूरा करने की बात कही जा रही है उसका निरीखण भी करंेगे; वहीं लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की हिदायत दी थी; ऐसे में सीएमई कें आने की खबर को लेकर अधिकारियांे एवं कर्मचारियों में खलबली देखने को मिल रही है; यही वजह है कि मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल सभी अधीनस्थों को अपने डृेस कोड और आईकार्ड में होने की हिदायत दी है; वहीं यह भी माना जा रहा है कि जिस किसी की लापरवाही दिखी तो गाज गिरना तय है;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow