गरीब बच्चो के बीच दीपावली की खुशियां बांटने पहुंचे बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी

खिल उठे बच्चो के चेहरे

Nov 14, 2023 - 08:30
 0  14
गरीब बच्चो के बीच दीपावली की खुशियां बांटने पहुंचे बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी

बस्तियों में जाकर गरीब बच्चों को मिठाई व पटाखे बाटकर मनाई दिवाली

 रीवा। शहर की बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद लोग खुशी व उत्साह से दीपावली पर्व मना सकें, बच्चों के चेहरों पर मुस्कान रहे। इसे देखते हुए शहर के बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने बच्चों को उपहार व पटाखे बांटने की शुरुआत कर दी है। दीपावली मनाने की सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल रहे हैं।

बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने बच्चों को दिए उपहार बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्‍यों ने मंगलवार को चिरोला कॉलोनी के पास स्ट्रीट बस्ती में रेलवे स्टेशन ब्रिज के नीचे निराला नगर बस्ती में बोदा बाग आनंद नगर कोलासी टोला रतेहरा में पहुंचकर जरूरतमंद बच्चों को उपहार बांटे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना करके की गई। इसके उपरांत बच्चों को उपहार के रूप में शैक्षणिक सामग्री, मिठाई व पटाखे बांटे गए। बच्चो को त्योहार मनाने का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में सोसायटी की अध्यक्ष श्लेषा शुक्ला ने इस दौरान बस्ती के कई घरों मे दिये भी जलाये, वहीँ भारी संख्या मे बच्चों के बिच दिये, मोमबत्ती, पटाखे व मिठाईयों का वितरण भी किया गया. इस दौरान बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे. अध्यक्ष श्लेषा शुक्ला ने कहा कि अपने लिए तो सभी दीपावली मनाते हैं लेकिन एक सामाजिक कार्यकर्त्ता होने के नाते सोसायटी के सभी सदस्यों का दायित्व है की उनके घर को भी रौशन करें जिनके घरों मे दीपावली मे भी अंधेरा है. इन छोटे छोटे बच्चों के चेहरे पर त्योहारों के दौरान खुशी दिखे ऐसा प्रयास हम सभी कों मिलकर करना चाहिए। 75 बच्चों को बांटे उपहार व खाद्य सामग्री जरूरतमंद बच्चों को उपहार व खाद्य सामग्री बांटी। दीपावली के मौके पर निरंतर आठवां साल बच्चों को उपहार व खाद्य सामग्री बांटी गई। बच्चे उपहार व खाद्य सामग्री पाकर खुशी से फूले नहीं समाए। बच्‍चों को उपहार व पटाखे बांटने के कार्यक्रम मे मार्गदर्शक राकेश यंगल, श्लेषा शुक्ला ,अमर सिंह , कुशवाहा, सव्या, प्रतिमा पांडेय सहित बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी के कुछ अन्‍य लोग भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow