JIO और AIRTEL के रिचार्ज प्लान में हुई वृद्धि ग्राहको को पसंद आ रहा BSNL
JIO और AIRTEL के रिचार्ज प्लान में हुई वृद्धि ग्राहको को पसंद आ रहा BSNL
JIO और AIRTEL के रिचार्ज प्लान में हुई वृद्धि
ग्राहको को पसंद आ रहा BSNL
जियो, एयरटेल और वीआई के रिचार्ज प्लान के रेट में हुई वृद्धि के चलते अब ग्राहकों को बीएसएनएल काफी पसंद आ रहा है; बीएसएनएल की सेवायं लेने के लिए अब ग्राहकों की भीड देखने को मिल रही है; सिम बिक्री करने वाली दुकानों में ग्राहको जहां बीएसएनएल की सिम खरीद रहे हैं वहीं दूसरी कंपनियांे के सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं;
दरअसल आज मोबाइल हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है. इसके बिना आज के डिजिटल युग में रह पाना अब संभव नहीं है. मोबाइल के बिना सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना काफी मुश्किल है. छात्र हो या मजदूर, रेहड़ी वाला हो या ठेलावाला, दुकानदार हो या कोई आम व्यक्ति, हर किसी को मोबाइल चाहिए. ऐसे में जियो, एयरटेल, वोडाफोन जैसी निजी कंपनियों ने तीन जुलाई से मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है, तो लोगों को एक बार फिर बीएसएनएल की याद आने लगी है. निजी कंपनियों के मोबाइल रिचार्ज की रेट बढ़ाने से आम लोग परेशान हैं. खासकर निम्न आय वर्ग के लोग. ऐसे में मोबाइल उपभोक्ता अब सस्ता प्लान देने वाली सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर रुख कर रहे हैं. बीएसएनएल के कार्यालय में अपना नंबर पोर्ट कराने वाले लोगों की भीड़ जुट रही है;
बीएसएनएस कार्यालय में सिम पोर्ट कराने वालों की लग रही भीड़
रीवा षहर के कॉलेज चौराहा स्थित बीएसएनएल कार्यालय में इन दिनों सिम लेने वाले लोगों की भीड़ जुट रही है. बीएसएनएल के डीजीएम राजेष चौरसिया ने बताया कि जुलाई महीने में बीएसएनएल में अपना नंबर पोर्ट कराने व नये सिम लेने वालों की संख्या चार गुना बढ़ी है. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी बेहतर प्लान दे रही है. इससे लोगों का झुकाव बीएसएनएल की ओर बढ़ा है. करीब दस हजार से अधिक गा्रहकों द्वारा बीएसएनल सिम की खरीदी गई है;
What's Your Reaction?