साइड न देने को लेकर हुआ विवाद, गौतम टृेवेल्स के डृाइवर के साथ मारपीट
साइड न देने को लेकर हुआ विवाद, गौतम टृेवेल्स के डृाइवर के साथ मारपीट
साइड न देने को लेकर हुआ विवाद, गौतम टृेवेल्स के डृाइवर के साथ मारपीट
साइड न देने को लेकर हुए विवाद में युवकों ने न केवल बस डृाइवर के साथ मारपीट की अपितु कंडक्टर को पहले मारापीटा और बाद में उसके पास रखे पांच हजार रूपये लेकर वहां से फरार हो गये; घटना रीवा षहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेंटृल स्कूल के पास की बताई जा रही है;
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार गौतम टृेवल्स की बस कनौडिया पेटृोल पंप से डीजल डलवाने के बाद रतननगर जा रही थी कि रास्ते में स्कूटी में सवार तीन युवक गौतम टृवेल्स को रूकवाये और साइड न देने की बात कहते हुए डृाइवर के साथ मारपीट करने लगे; बीच बचाव करने आये बस कंडक्टर के उपर भी हमला बोल दिया यहां तक कि उसके पास रखे पांच हजार रूपये लेकर फरार हो गए;
What's Your Reaction?