वाहन रीवा मेें और इलाहाबाद के टोल प्लाजा में कट गया टोल टैक्स
वाहन रीवा मेें और इलाहाबाद के टोल प्लाजा में कट गया टोल टैक्स
हम कई जगह यह मानकर चलते हैं कि यहां किसी प्रकार की गडबडी नहीं हो सकती है; लेकिन कभी कभी हमारा यह विष्वास धोखा दे जाता है; सडकों बनाए गए टोल प्लाजा के बारे में भी लोग ऐसा ही सोचते हैं; लोगों का मानना है कि यहां इतनी ज्यादा आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाता है कि किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना न के बराबर है; लेकिन ऐसा नहीं है; यहां भी कई बडी गडबडियां हो रही हैं; बीते तीन माह पहले की बात है; रीवा के अनंतपुर निवासी अभिमन्यु सिंह रात करीब 11 बजे अपने घर में लेटे थे; वह मोबाइल देख रहे थे; इसी दौरान उनके मोबाइल पर इलाहाबाद रोड में गन्ने स्थित हर्रो टोल प्लाजा से उनके फास्टैग से राषि कटने का मैसेज आया; उन्हें षक हुआ कि कहीं उनका वाहन चोरी तो नहीं हो गया और वो दौडे दौडे बाहर निकले; लेकिन उनका वाहन उनके घर में नियत स्थान पर खडा मिला; यानी रीवा में खडे वाहन का इलाहाबाद के पास टोल टैक्स कट गया; इसके बाद अभिमन्यु सिंह ने फास्टैग जारी करने वाले बैंक और टोल प्लाजा प्रबंधन के पास षिकायत दर्ज कराई; करीब महीने भर बाद उनका कटा हुआ पैसा वापस उनके खाते में आ गया;
ठीक इसी प्रकार बीते रविवार की रात हर्रो टोल प्लाजा में ही बोदाबाग निवासी प्रकाष सिंह बघेल के वाहन का टोल टैक्स कट गया, जबकि उनका वाहन रीवा में ही था; अब जरा सोचिए इस तरह की लापरवाही किसी वाहन मालिक को कब मुसीबत में डाल दे कुछ कहा नहीं जा सकता; यानी कह सकते हैं कि आप कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं;
What's Your Reaction?