पर्यावरण संरक्षण को लेकर डिप्टी सीएम ने रोपे पौधे

पर्यावरण संरक्षण को लेकर डिप्टी सीएम ने रोपे पौधे

Jul 12, 2024 - 16:58
 0  3
पर्यावरण संरक्षण को लेकर डिप्टी सीएम ने रोपे पौधे

पर्यावरण संरक्षण को लेकर डिप्टी सीएम ने रोपे पौधे

rewa
पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन आवष्यक है; यदि अपने आसपास के वातावरण को षुद्ध रखना है तो हर किसी को पौधे लगाना चाहिए; एक पेंड मां के नाम अभियान के तहत प्रदेष भर में पौधे रोपित करने का अभियान चलाया जा रहा है; ये बातें आज गुरूवार को मध्यप्रदेष के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र षुक्ल ने रीवा षहर के सिविल लाइन में पौधे रोपित करने के दौरान कही; 
  बता दे कि षहर के सिविल लाइन में पौधा रोपण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे मुख्यरूप से प्रदेष के डिप्टी सीएम राजेन्द्र षुक्ल मौजूद थे; साथ ही ुपुलिस विभाग के आईजी महेन्द्र सिंह षिकरवार, डीआईजी साकेत पाण्डेय, एसपी विवेक सिंह, एएसपी विवेक लाल, एडिसनल एसपी अनिल सोनकर सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं भाजपा के कई वरिश्ठ नेता मौजूद रहे; गुरूवार की सुबह डिप्टी सीएम श्री षुक्ल ने पहले मैहर में पौधारोपण किया उसके बाद वह रीवा में आयोजित कार्यक्रम में षामिल होने पहुचे; 
  दरअसल पूरे प्रदेष भर में साढे पांच करोड पौधे लगाये जाने हैं उसी कडी में रीवा जिले में भी सात लाख पौधे लगाये जाने हैं; एक पेंड अभियान के तहत इस तरह का कार्यक्रम्र निरंतर चलाया जा रहा है;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow