आठ वर्श की मासूम टृाइकोबेजोर बीमारी से थी पीडित, सफल आपरेषन बाद स्वस्थ
आठ वर्श की मासूम टृाइकोबेजोर बीमारी से थी पीडित, सफल आपरेषन बाद स्वस्थ
आठ वर्श की मासूम टृाइकोबेजोर बीमारी से थी पीडित, सफल आपरेषन बाद स्वस्थ
संजय गांधी अस्पताल में सर्जरी के डॉक्टरों ने बडा ही सराहनीय कार्य किया; आठ वर्श की मासूम जो टृाइकोबेजोर नामक बीमारी से पीडित थी, जिसका सफल उपचार संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने की; आपरेषन बाद मासूम बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है; डॉक्टरों की मानें तो मासूम बचपन में चोरी छिपे सिर के बाल खाया करती थी; ऐसा करते करते बाल का पूरा गुछा उसके पेट में जमा हो गया था जिससे उसे आये दिन पेट में दर्द की षिकायत बनी रहती थी; परिजनो की मानें तो पहले कई अन्य अस्पतालों में भी उसका इलाज कराये लेकिन आराम नहीं मिल रहा था; उसके बाद उसे संजय गांधी अस्पताल लेकर आये और डॉ प्रियंक षर्मा सर्जन को दिखाये तो उन्होने पूरी जांच करवाई; जांच उपरांत उसके पेट में बाल का गुच्छा देखने को मिला; इसके लिए आपरेषन करने की टीम तैयार की गई; आपरेषन बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ है; मरीज की मां ने बताया कि संजय गांधी अस्पताल मंें उसे बेहतर उपचार मिला; जिससे उसकी बेटी स्वस्थ हो गई; आपरेषन टीम में डॉ प्रियंक षर्मा के अलावा कई अन्य डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे;
What's Your Reaction?