मीरा ने फिर दिया तीन षावकों को जन्म
मीरा ने फिर दिया तीन षावकों को जन्म
मीरा ने फिर दिया तीन षावकों को जन्म
एक का रंग पीला तो दो का सफेद
बढ रहा बाघांे का कुनबा
चिडियाघर से एक बार फिर खुषखबरी आई है; चिड़ियाघर में तीन नए मेहमान आये हैं, जिन्हें सफेद बाघिन मीरा ने जन्म दिया है। जन्म के बाद तीनों शावक स्वस्थ और सुरक्षित बताए जा रहे है। इन तीनों की देखभाल चिड़ियाघर प्रबंधन कर रहा है।
मीरा ने एक नहीं बल्कि तीन ...तीन षावकों को जन्म दिया है; जिसमें एक का रंग पीला तो दो का रंग सफेद बताया जा रहा है; बता दें कि इन दिनों मध्यप्रदेष में बाघांे का कुनबा लगातार बढ रहा है; प्रदेश के इस चिड़ियाघर में बाघिन मीरा ने एक बार फिर से तीन शावकों को जन्म दिया है। तीनों शावक सुरक्षित और स्वस्थ बताए जा रहे हैं। तीनों अपनी मां के साथ हैं।
दरअसल, मध्यप्रदेश के ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में सोमवार का दिन खुशियों के साथ शुरू हुआ। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बताया कि रविवार -सोमवार की रात जन्मे तीनों शावकों में दो मीरा की तरह ही सफेद हैं, जबकि एक शावक का रंग पीला है। नए शावकों के जन्म के साथ ही ग्वालियर चिड़िया घर में शावकों की संख्या 9 हो चुकी है।
What's Your Reaction?