सीधी के सौम्य इंडिया अंडर 19 के बनाए गए उपकप्तान

टीम में शामिल किए गए 15 खिलाड़ी

Nov 26, 2023 - 21:37
 0  96
सीधी के सौम्य इंडिया अंडर 19 के बनाए गए  उपकप्तान

विंध्य के लिए बड़ी उपलब्धि: सीधी के सौम्य बनाए गए उपकप्तान, खेलेंगे इंडिया अंडर -19

रीवा। विंध्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं। अब सीधी निवासी सौम्य पांडे इंडिया अंडर_19 में खेलेंगे और टीम का उन्हे उपकप्तान बनाया गया है। गौरतलब है कि रीवा के बाद अब सीधी क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी बड़ा मौका मिला है। सीधी जिले के चुरहट के सौम्य कुमार पांडे को भारत अंडर-19 एशिया कप का उपकप्तान नियुक्त किया गया है, एशिया कप के मैच 8 दिसंबर से होंगे। सौम्य कुमार पांडे को 15 सदस्यों वाली टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। बता दे कि अंडर 19 एशिया कप में भारतीय टीम आठ बार की चैंपियन है। इस उपलब्धि पर पूर्व नेता प्रतपक्ष अजय सिंह उर्फ राहुल भैया ने स्सुम्य पांडे को बधाई दी है।

सौम्य मध्य प्रदेश के पहले क्रिकेटर

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने सौम्य कुमार पांडे और सीधी वासीस को भारत की अंडर-19 टीम में शामिल होने और उप-कप्तान बनने पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, ”श्रीमान को बधाई. एशिया कप में भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के उपकप्तान बनने पर चुरहट जिले के भरतपुर निवासी शौम्य कुमार पांडे को सम्मानित किया गया। वह मध्य प्रदेश के पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें एशिया कप का उपकप्तान बनने का मौका मिला। हम आपको बहुत-बहुत बधाई देते हैं।

8 दिसंबर से शुरू होगा मैच

   वर्ष 2023 एशिया कप 8 दिसंबर से शुरू होगा। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम आठ बार एशिया कप की चैंपियन रह चुकी है। भारत को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल के समान समूह में रखा गया है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 दिसंबर को आईसीसी अकादमी ओवल में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच 10 दिसंबर को उसी स्थान पर होगा, जबकि भारतीय टीम अपना अंतिम ग्रुप स्टेज मैच 12 दिसंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगी।

     इस प्रकार है भारतीय अंडर-19 टीम 

उदय सहारन (कप्तान), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, धनुष गौड़ा, अविनाश राव (विकेटकीपर), एम अभिषेक, इनेश महाजन (डब्ल्यूके), आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow