शहडोल से 15 लाख तिलक लेकर जबलपुर आया था सोनी परिवार, दो महिलाओं ने कर दिया पार
तिलक कार्यक्रम में मैच गया हड़कंप
तिलक में आए थे 15 लाख, इधर दो महिलाओं ने कर दिए पार, मच गया हड़कंप
बिटिया का तिलक लेकर लोग आए हुए थे। कार्यक्रम में खुशहाली का माहौल निर्मित था, लेकिन कुछ ही देर बाद पूरे कार्यक्रम में सनाका खिंच गया, जब तिलक में आया 15 लाख रुपए से भरा बैग पलक झपकते ही गायब हो गया। ये खबर लगते ही दोनो पक्षों में खलबली मच गई। मामला जबलपुर का है जहा शहडोल से सोनी परिवार जबलपुर के गोसलपुर आया हुआ था। तिलक कार्यक्रम में पहुंचे परिवार का 15 लाख रुपए लेकर दो महिलाएं रफू चक्कर हो गईं। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है। पुलिस उक्त मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिलाओं की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गोसलपुर निवासी गोविंद प्रसाद सोनी के बेटे अनुपम का विवाह शहडोल धनपुरी निवासी सोनी परिवार की बेटी के साथ तय हुई। जिसका तिलकोत्सव का कार्यक्रय मैरिज गार्डन में चल रहा था। रात करीब 8 बजे धनपुरी से सोनी परिवार तिलक लेकर चार पहिया वाहन से गोसलपुर आया था। कार्यक्रम में मेहमानों की बहुत भीड़ थी। इस कार्यक्रम में लड़की वाले करीब 14 से 15 लाख रूपए लेकर आए थे। तभी रात करीब 10:30 बजे 15 लाख रूपयों से भरा बैग गायब हो गया और मांगलिक कार्यक्रम में कोहराम मच गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी लड़कियों की तलाश में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?