जलती चिता से खिंच लाए परिजन, ससुरालवालों ने दहेज के लिए महिला का हाथ-पैर काटा! 

जलती चिता से खिंच लाए परिजन, ससुरालवालों ने दहेज के लिए महिला का हाथ-पैर काटा! 

Jul 25, 2024 - 18:25
 0  3
जलती चिता से खिंच लाए परिजन, ससुरालवालों ने दहेज के लिए महिला का हाथ-पैर काटा! 

जलती चिता से खिंच लाए परिजन, ससुरालवालों ने दहेज के लिए महिला का हाथ-पैर काटा! 
रूह कंपा देने वाली घटना प्रकाष में आ रही है जहंा एक महिला को दहेज के लिए इस तरह सै मौत के घाट उतारा गया कि सुनकर हर कोई स्तब्ध रह जायेगा; दहेज के लिए ससुराल वालांे ने न केवल महिला की हत्या की बल्कि उसे हांथ पांव भी काट कर अलग कर दिये; घटना की जानकारी किसी को न होने पाये, उसे चुपचाप जलाने का प्रयास कर रहे थे कि जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोग पुलिस को लेकर ष्मषान घाट पहुच गये जहां महिला की चिता जल रही थी; घटना मध्यप्रदेष के राजगढ़ की बताई जा रही है; जहा दहेज लोभियों ने महगिल के हाथ पैर काटकर उसकी हत्या कर दी लेकिन फिर भी मन नहीं माना तो अपनी करतूत को छुपाने के लिए आरोपी ससुराल वाले उसका अंतिम संस्कार करने पहुच गए इसी बीच मृत महिला के परिजन मौके पर पहुच गए और जलती चिता से अपनी बेटी को निकाल लिया पूरी घटना इतनी दर्दनाक है जिसे जानकर आप भी कांप जाएंगे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच मे जुट गई है मृतिका के घरवालों के आरोपों के अनुसार ,लक्ष्मनपुर गाव के रहने वाले मृतिका के ससुरलियों ने दहेज की डिमांड पूरी न होने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी हत्या की जानकारी किसी को न हो इसलिए वे उनकी बेटी के शव को अंतिम संस्कार के लिए चुपके से ले गए जब मृतिका के मायके वालों को बेटी की मौत सूचना मिली तो आनन फानन मे कालीपीठ थाने की पुलिस को लेकर वे अंतिम संस्कार वाली जगह पर पहुच गए;  मौके पर पहुच परिजनों ने पुलिस की मदद से मृतिका की जलती चिता  पर पानी डालकर उसे बाहर निकाला पुलिस ने मृतिक के अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतिक के परिजकनों का आरोप है की ससुरलवालों  ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है;  कालीपीठ थाना प्रभारी की मानें तो मृतिका रीना तंवर के घरवालों ने ठाणे आकर शिकायत दर्ज कराई शिकायत पर तत्काल रूप से कार्यवाई करते हुए पुलिस बाल मौके पर पहुंची मृतिक ाके दाहसंस्कार को बीच मे ही रोक कर शव को पोसमार्टम के लिए भेज है पुलिस के मुताबिक आशंका है की मृतिक के हाथ पैर काट कर हत्या की गई है फिल;हाल मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही तथ्य सामने आएंगे;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow