सरकार ने बच्चों को मादक पदार्थोंे से बचाने षुरू की प्रहरी पोर्टल
सरकार ने बच्चों को मादक पदार्थोंे से बचाने षुरू की प्रहरी पोर्टल
सरकार ने बच्चों को मादक पदार्थोंे से बचाने षुरू की प्रहरी पोर्टल
नषे का जाल तेजी से फैल रहा है; स्कूली छात्र भी नषे के आगोष में आ रहे हैं जो गंभीर चिंता का विशय है; केन्द्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और बच्चों को नषीले पदार्थों के सेवन से बचाने के लिए प्रहरी पोर्टल षुरू किया है; जो स्कूलों के आसपास प्रतिबंधित पदार्थों की बिक्री को रोकने और छात्रों-टीचरों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मजबूत निगरानी प्रणाली की सुविधा प्रदान करेगा। इसकी षुरूआत केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने की;
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इस संबंध में एक राष्ट्रीय समीक्षा और परामर्श बैठक का आयोजन किया था। जिसमें प्रहरी पोर्टल को षुरू करने का निर्णय लिया गया था; इस पूरी योजना में सभी हितधारकों, एजेंसियों, कर्तव्यधारकों, अधिकारियों, मीडिया और अभिभावकों को शामिल किया गया है, जिससे वे बच्चों को मादक पदार्थों का सेवन करने से बचाने में अपनी भूमिका निभा सकें।
What's Your Reaction?