एक वृक्ष दस पुत्रों के समान देता है फल
एक वृक्ष दस पुत्रों के समान देता है फल
एक वृक्ष दस पुत्रों के समान देता है फल
इन दिनों जिले भर में पौधारोपण करने का अभियान चल रहा है; रीवा षहर के वार्ड क्रमांक 26 ललपा स्थित षासकीय आवास प्रांगण में भी पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया; इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर वरिश्ठ अधिवक्ता घनष्याम सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए पौधारोपण की महती आवश्यकता है, जंगल की अवैध कटाई, रोड़ों के विकास में पौधों के क्षरण से हमारे मानव जीवन में कितना बड़ा दुष्परिणाम होता है, यह आज स्वयं देखने को मिल रहा है; उन्होने कहा कि एक पेड़ यदि हम तैयार कर दें तो वह दस पुत्रों के समान फल देता है, क्षत्रिय समाज संकल्प ले कि वह अपने घर एवं आसपास फलदार वृक्ष का रोपण कर रीवा को हरा भरा बनाने में अपनी भूमिका अदा करें। बता दें कि पौधारोपण का कार्यक्रम विंध्य क्षत्रिय एवं क्षत्राणी महासंघ के तत्वावधान में आयोजित किया गया था; इस अवसर पर संगठन के संरक्षक मान सिंह ताला हाउस ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम पौधारोपण तो करते हैं लेकिन यह भूल जाते है कि पौधा तभी बड़ा होगा जब हम उसका संरक्षण करेगें; संगठन के प्रदेश संयोजक रावेन्द्र सिंह बाघेला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया; इस दौरान करीब सौ पौघे आम, आंवला, गुलमोहर, नीम, अमरूद, शीशम सहित औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में हर वार्ड में फलदार पौधे लगाने एवं उनका संरक्षण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किये जाने की बात कही गई; इस अवसर पर उपस्थित उदय सिंह जी सेवानिवृत्त डी.आई.जी., कुं.नीरज सिंह संगठन प्रभारी मंत्री मुनेन्द्र सिंह परिहार नागेश सिंह, अनिल सिंह, गोपाल सिंह, महावीर गुप्ता, सुरेश दीक्षित, विवेक पाण्डेय, रमेश गिरी, डा.पुष्पेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र पटेल, अनिल सिंह, संजय सिंह, योगेद्र सिंह, जय सिंह, राजुल सिंह परिहार, विजय सिंह, कीर्तिवर्धन सिंह, संतोष सिंह, रोहित सिंह, भवानी सिंह, अरुण सिंह, प्रदीप नारायण सिंह, रोहित वाल्मीक, दुर्गेश बाल्मीक, केदारनाथ सिंह सेंगर, श्रीमती प्रीती सिंह, अनीता दीक्षित, ललिता गुप्ता, उर्मिला सिंह, प्रभा सिंह, माण्डवी सिंह, अल्पना पाण्डेय सहित ललपा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?