सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को मेडिकल दाखिले में मिलेगी छूट
सीएम शिवराज ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, मेडिकल दाखिले में छूट देने कही बात....
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को विशेष उपहार दिया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि मेडिकल शिक्षा में एडमिशन के लिए छात्रों को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए यह पांच प्रतिशत सीट आरक्षित रखी जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए शुरू की जा रही यह योजना अवश्य ही लाभकारी होगी।
क्या कहते हैं सीएम…
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र नीट जैसे एग्जाम में पीछे रह जाते हैं। ऐसा नहीं है कि यह छात्र अपनी पढ़ाई मे कोई कोर कसर छोड़ रहे हों। लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए उनके लिए विशेष इंतजाम किया जा रहा है। सीएम शिवराज ने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मेडिकल स्नातक पाठ्यक्रमों एमबीबीएस, बीडीएस के दाखिले में 5 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि मेडिकल की पांच प्रतिशत सीट केवल सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब घरों के बच्चे सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं। चाहे वह किसी भी वर्ग के हों सभी अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार विद्यालय का चयन करते हैं। लेकिन बढ़ते कंपटीशन में वह पीछे छूट रहे हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू कर दी है। जिसका लाभ प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को प्राप्त होगा। मध्य प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की असुविधा न हो इसका सदैव ध्यान रखा है। बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साइकिल, स्कूटी, लैपटॉप देने की व्यवस्था की गई है। 8 लाख की आमदनी वाले गरीब परिवार के मेधावी छात्रों को मेडिकल इंजीनियरिंग जैसे पाठ्यक्रमों में सरकार फीस भर रही है।
What's Your Reaction?