निजी स्कूल की बस ने बच्ची को मारी ठोकर, मौत
पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लिया, ड्राइवर फरार
निजी स्कूल की बस ने 3 वर्ष की बच्ची को मारी ठोकर, मौत
रीवा। जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती शाम एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया जहा पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। बताया गया है कि निजी स्कूल की बस ने एक 3 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी जिसके चलते बच्ची की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे झलवारिया गांव की बताई जा रही है। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी अक्रोस व्याप्त है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर इसे कार्रवाई में लिया है।
घटना के संबंध में सेमरिया थाना प्रभारी अंकिता मिस्रा ने बताया कि अग्नि साहू पिता सोनू साहू की मौत निजी स्कूल की बस से टक्कर लगने के चलते हुई। बस को कब्जे में ले लिया गया है। हालाकि बस चालक मौके से फरार हो गया है।
What's Your Reaction?