दो दर्जन छात्राएं बेहोश, फूड प्वाइजनिंग या कुछ और है वजह

डॉक्टर भी है हैरान

Sep 19, 2023 - 15:32
 0  16

2 दर्जन छात्राएं बेहोश, फूड प्वाइजनिंग या कुछ और है वजह* 

सिंगरौली के हॉस्टल में 2 दर्जन छात्राएं अचानक बेहोश होने लगी। इनमे से अधिकांश तो अजीब हरकते करने लगी वही फूड पॉइजनिंग की शिकायत पर पहुंची डॉक्टरों की टीम के भी होश उड़ गए। हालात देख डॉक्टरों के होश उड़ गए। गौरतलब है कि 

मध्य प्रदेश सिंगरौली जिले के एक गर्ल्स हॉस्टल में 2 दर्जन छात्राएं अचानक बेहोश हो गई। एक दो नहीं अधिकांश छात्रा अजीब हरकतें करने लगी। फूड पॉइजनिंग की शिकायत पर मेडिकल टीम की टीम तो पहुंची, लेकिन हालात देखकर डॉक्टरों के भी होश उड़ गए। बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन सभी कुछ सामान्य था, तो क्या किसी जादू टोने का शक है? क्या हॉस्टल की छात्राएं मानसिक बीमार हैं? वहीं बच्चियों ने हॉस्टल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए है। हॉस्टल प्रबंधक द्वारा सही भोजन नहीं दिया जाता, जो बीमारी का एक बड़ा कारण सामने आ रहा है !

          मुख्यालय से तकरीबन 65 किलोमीटर दूर सरई तहसील के ग्राम गोड़बहरा स्थित सरकारी माध्यमिक गर्ल्स हॉस्टल में रह रही 50 छात्राओं में अधिकांश छात्रा शनिवार देर शाम अजीबो गरीब हरकत करने लगी। कुछ रोने लगी तो कुछ चिल्लाने लगी और कुछ बेहोश हो गई। अचानक इस खबर के फैलते ही फूड पॉइजनिंग की आशंका पर तत्काल सरई से मेडिकल टीम पहुंची।

     डॉक्टरों ने बताया कि फूड पॉइजनिंग की शिकायत पर टीम के साथ पहुंचे। लेकिन ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं है। बताया गया कि यह सब करीब एक महीने से चल रहा है। वहीं बच्चियों को घर में कोई तकलीफ नहीं है, वे हॉस्टल आते ही अजीबो गरीब हरकतें करने लगती है। घर जाने के बाद ठीक हो जाती है। बताया गया कि इन्हें मानसिक बीमारी है।

इस तरह की खबर पर डॉक्टरों के साथ तहसीलदार, पटवारी, जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिला मुख्यालय से मानसिक रोग डॉक्टर भी पहुंचे, लेकिन कुछ क्लियर नहीं हुआ। अंततः कुछ दिनों के लिए सभी छात्राओं को उनके घर भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow