जिले मे बढा अपराध का ग्राफ, पुलिस का नहीं रहा खौफ
जिले मे बढा अपराध का ग्राफ, पुलिस का नहीं रहा खौफ

जिले मे बढा अपराध का ग्राफ, पुलिस का नहीं रहा खौफ
महिलाओं से मारपीट करना हुआ आम, वीडियो वायरल
जिले भर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढा है; आये दिन महिलाओं से छीना झपटी और लूट की बारदात तो हो ही रही है अब उनके साथ मारपीट की घटनायें कारित करने मे लोग जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं; एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला के साथ पुरूश मारपीट करते नजर आ रहे हैं; वायरल वीडियो में महिला के पेट में लात करने का दृश्य साफ दिखाई दे रहा है और उसे भददी भददी गालियां भी दी जा रही हैं; वायरल वीडियो रीवा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के घोघर वार्ड क्रमांक 34 का बताया जा रहा है; प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडिता षमा खान पति विक्की खान घोघर मोहल्ले मे आमिन टेलर के सामने कच्चे मकान मे रहकर अपने परिवार का पालन पोशण करती है; पीडिता की मानंे तो पडोसी उसे आये दिन परेषान करते हैं और उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करते हैं; घटना की षिकायत उसके द्वारा जब थाने में दर्ज कराने का प्रयास किया जाता है तो पडोसी उसे डरा धमका कर षांत करा लेते हैं; आज सोमवार की षाम एक बार फिर कुछ ऐसे ही विवाद की स्थिाति निर्मित हुई जिसमें पडोसी द्वारा उसके साथ मारपीट की जाने लगी; घटना होते देख किसी ने उसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया जिससे पडोसी की असलियत सामने दिखाई दे रही है; अब देखना है कि पुलिस इस मामले को लेकर महिलाओं में सुरक्षा के भाव जगाने को लेकर कितना एक्टिव होती है;
What's Your Reaction?






