डिप्टी सीएम साहब इको पार्क एजी कॉलेज रोड का स्वतः करें निरीक्षण..शिव सिंह एडवोकेट
डिप्टी सीएम साहब इको पार्क एजी कॉलेज रोड का स्वतः करें निरीक्षण..शिव सिंह एडवोकेट
डिप्टी सीएम साहब से इको पार्क एवं एजी कॉलेज सड़क मार्ग का स्वतः निरीक्षण किए जाने की मांग करते हुए समाजवादी नेता शिव सिंह एडवोकेट ने कहा कि आप रीवा के विकास पुरुष हैं चारों तरफ विकास के क्षेत्र में आपके नाम के चर्चे हैं आपके विधानसभा क्षेत्र रीवा शहर में बीहर नदी के बीचों बीच इको पार्क मौजूद है जो आपके अथक प्रयासों की देन है जिसका शिलान्यास व शुभारंभ आपके ही कर कमलों से हुआ था आज वही इको पार्क बारिश के चलते खुद संकट में है साथ ही आपके क्षेत्र के वह नागरिक भी संकट में हैं जो वहां घूमने खेलने आनंद लेने जाते हैं ऐसा लगता है कि दिनों दिन यह संकट और भी बढ़ता जाएगा जो एक न एक दिन हम सबको मातम मनाने के लिए मजबूर भी कर सकता है सुना है कई दिनों से आपकी मौजूदगी रीवा में ही है इसलिए रीवा वासियों को इस बड़े संकट से बचाने आपको ईको पार्क का निरीक्षण कर बड़े फैसले लेने चाहिए इसी तरह आपके ही अथक प्रयासों से बड़ी पुल से एजी कॉलेज सड़क मार्ग का करोड़ों की लागत से निर्माण कराया गया था जो पहली ही बारिश में दोनों तरफ से टूट- टूट कर गिरने लगी ऐसे विकास को लेकर तमाम तरह की आवाजें भी उठ रही हैं ऐसे में आपको स्वतः निरीक्षण कर जनहित में बड़े फैसले लेने की जरूरत है हम सब आपके स्वतः निरीक्षण किए जाने का इंतजार करेंगे;
What's Your Reaction?