इंदौर हुआ पानी पानी
निचले इलाकों में भरा पानी, प्रशासन अलर्ट
मूसलाधार बारिश से इंदौर हुआ अस्त व्यस्त, लोगो में भय व्याप्त, प्रशासन अलर्ट
इंदौर। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते इंदौर पानी पानी हो गया। सड़के तालाब का रूप ले चुकी है। लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बताया गया है की इंदौर में 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते इंदौर के रहवासियों के सामने भीषण संकट खड़ा हो गया है। हालाकि प्रशासन इस बात को लेकर अलर्ट है। तमाम चुनौतियों से निपटने सारे प्रयास किए जा रहे है।
मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने इंदौरवासियों की मुश्किलें खड़ी कर दी है। स्थिति यह है कि बारिश के कारण आम लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान करीब सात इंच बारिश हुई है। प्रदेश के शहर इंदौर में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने इंदौरवासियों की मुश्किलें खड़ी कर दी है। स्थिति यह है कि बारिश के कारण आम लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इंदौर में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले भी उफान पर हैं। इतना ही नहीं शहर के चौक-चौराहों पर पानी का सैलाब दिखाई दे रहा है
24 घंटों के दौरान करीब सात इंच बारिश हुई
जानकारी के अनुसार, इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान करीब सात इंच बारिश हुई है। शुक्रवार से हो रही बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी है। इस बारिश के कारण इंदौर की सड़कें तालाब बन गई हैं और लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। इसके अलावा इंदौर शहर में यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
What's Your Reaction?