सेना को मिली कामयाबी, एक आतंकी को किया ढेर
हेलीकॉप्टर और कैमरे की मदद से आतंकवादी गतिविधियों पर रखी जा रही नजर
सेना और आतंकवादियों में मुठभेड़, आतंकी हुआ ढेर
चार दिन से सेना द्वारा चलाया जा रहा तलाशी अभियान
जम्मू कश्मीर के बारामूला के उरी में सेना और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराने में सेना के जवानों को सफलता मिली है। बताया गया है कि यहां आतंकवादी गतिविधियों के सक्रिय होने की खबर लगते ही सेना ने यहां तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान सेना। के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमे एक आतंकवादी मारा गया है.।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया एक्सपर्ट से बताया कि सेना और पुलिस के जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है... इससे पहले कश्मीर साउथ जोन पुलिस की ओर से बताया गया था कि उरी के हथलंगा इलाके में सेना और पुलिस के जवानों के संयुक्त अभियान के तहत टेरेरिस्ट से मुठभेड़ हो रही है... इसमें जवानों ने आतंकवादियों को घेर लिया था जिसमें से एक आतंकी मारा गया है। इधर अनंतनाग के कोकरनाग में भी आतंकवादियों के खिलाफ जवानों ने कमान संभाल रखी है... सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है... आतंकवादियों की हरकत पर आसमान से भी नजर रखी जा रही है... अनंतनाग का पहाड़ी इलाकों के जंगलों में छिपे आतंकवादियों को ढूंढ़ने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है... जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि घाटी से एक-एक आतंकवादी का सफाया किया जाएगा... पुलिस के मुताबिक, अनंतनाग के पहाड़ी इलाके में छिपे आतंकवादी ऊंचाई से गोलीबारी कर रहे हैं... इस मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, एक मेजर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी और एक जवान शहीद हो गए थे... इसके बाद पैरा कमांडो भी बुलाए गए... आतंकियों के ऊंचाई पर होने की वजह से इनके सही ठिकाने का पता नहीं लगाया जा पा रहा है... और ये लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं... आतंकियों के ऊंचाई पर होने की वजह से अभियान के दौरान सेना और पुलिस के अफसरों को वे टारगेट करने में सफल रहे और उनकी शहादत हुई...
What's Your Reaction?